अडानी सरगुजा
देश के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में अडानी समूह द्वारा अडानी विद्या मंदिर संचालित किया जाता है।
अडानी सरगुजा
देश के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में अडानी समूह द्वारा अडानी विद्या मंदिर संचालित किया जाता है। क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से एक बेहतर भविष्य देने का प्रयास है एवीएमएस (अडानी विद्या मंदिर सरगुजा)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई, से सम्बद्ध एवीएमएस की शुरुआत वर्ष 2013 में की गयी थी जिसमें आज 700 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। क्षेत्र के आदिवासी परिवारों के करीब 500 बच्चे आज अडानी ग्रुप की इस पहल का लाभ उठा रहे हैं जो निश्चित ही इन के साथ इनसे जुड़े परिवारों के लिए भी कारगर होगी। विद्यालय में को-एड (को-एजुकेशन का लघु रूप, जिसका अर्थ है छात्र एवं छात्राओं का सहपाठन) प्रणाली से दी जाने वाली शिक्षा से लोगों के बीच सेक्स इक्वलिटी (लैंगिक समानता) को भी बढ़ावा मिलेगा। सामाजिक कल्याण हेतु किये जा रहे इस कार्य के लिए अडानी विद्या मंदिर सरगुजा को वर्ष 2020 में समग्र शिक्षा सशक्त भारत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। एवीएमएस राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की ओर अडानी समूह का एक ठोस और सार्थक कदम है।